जनपद शिक्षा केंद्र बागली में डीपीसी मिश्रा का स्वागत, कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। जनपद शिक्षा केंद्र बागली में नवपदस्थ जिला परियोजना समन्वयक (DPC) अजय कुमार मिश्रा का प्रथम आगमन आत्मीय वातावरण में हुआ।
इस अवसर पर बीआरसीसी बागली कय्यूम खान बनारसी के नेतृत्व में जनशिक्षकों एवं स्टाफ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में जनशिक्षक बी. योगेश तिवारी, नेहा श्रीवास्तव, इंद्रमल गोठी, कीर्ति पंचोली सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सौहार्दपूर्ण संवाद एवं परिचय सत्र के पश्चात डीपीसी श्री मिश्रा ने बागली विकासखंड की शैक्षणिक गतिविधियों एवं प्रगति की समीक्षा हेतु जनशिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
समयबद्धता पर विशेष जोर-
बैठक में डीपीसी मिश्रा ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त समस्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यों की समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित मॉनिटरिंग एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली ही जिले को प्रदेश स्तर पर अग्रणी बना सकती है।
उन्होंने कहा, कि बागली, देवास जिले का सबसे बड़ा विकासखंड है। यहां की ज़िम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है। मैं स्वयं समय-समय पर निरीक्षण एवं समीक्षा हेतु उपस्थित रहूंगा, जिससे कि हर कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो।
बीआरसीसी श्री बनारसी ने डीपीसी को आश्वस्त किया कि विकासखंड अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालय एवं जनशिक्षक टीम भावना से कार्य करते हुए समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना है। हमारा प्रयास रहेगा कि देवास जिला शैक्षणिक उपलब्धियों में प्रदेश में सदैव अग्रणी रहे।
शैक्षणिक गुणवत्ता पर फोकस-
बैठक में समेकित शिक्षण कार्य, सतत मूल्यांकन, शिक्षक प्रशिक्षण, नामांकन एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। डीपीसी ने सुझाव दिया कि विद्यालयों में नवाचार, बाल सुलभ शिक्षण विधियों एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए।



