कांग्रेस ने कहा एक सप्ताह में कटौती बंद नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
देवास। भीषण गर्मी के दौरान लोग पहले ही परेशान हैं। 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गर्मी के चलते विद्युत कंपनी शहर में बिजली प्रदाय नहीं कर पा रही है। इससे शहर के लोग खासे परेशान हो रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि विद्युत कंपनी कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी सुधार के नाम पर लगातार बिजली कटौती कर रही है। थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद दिन में और रात में विद्युत कटौती की जा रही है। लोगों का दिन का चैन और रात की नींद दोनों ही खराब हो रही है। यह तो देवास शहर का हाल है ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति तो इससे भी ज्यादा खराब है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने विद्युत कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर विद्युत कंपनी अपने सारे मेंटेनेंस कार्य पूरे कर ले, उसके बाद अगर बिजली कटौती बंद नहीं की तो कांग्रेस पार्टी विद्युत कंपनी के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेगी।
Leave a Reply