Uncategorized
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर रश्मि पांडेकर हुई सम्मानित


देवास। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय एवं नर्सिंग कालेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नर्सों का सम्मान किया गया। इसके अंतर्गत नर्स एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी रश्मि पांडेकर का सम्मान गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इस दौरान अस्पताल में कार्यरत समस्त नर्सों ने केक काटकर एवं एक-दूसरे को बधाई देकर नर्स दिवस मनाया। इस दौरान जिला न्यायालय से जिला विधिक सहायता अधिकारी राबिन दयाल सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजयकुमार सिंह, आरएमओ डॉ. अजय पटेल, डॉ. शोभा राणा, डॉ. अतुलकुमार बिडवई, डॉ. अतुल पवनीकर, कमलसिंह डावर, धर्मेन्द्र जाट, सोनिया पिटर, डाली मालवीय, तृप्ति टीकादर, सीमा वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।



