Ladli Bahna Yojana लाभ लेने के लिए केवाईसी करवा रही बहनें

Posted by

Share

चौबाराधीरा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आवेदन लिए जा रहे हैं। बहनों की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इधर ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या भी सामने आ रही है।
ग्राम आगरी में सुविधा कैंप लगाया गया, लेकिन सर्वर डाउन होने से समस्या आई। सर्वर की समस्या होने से महिलाओं ने ग्राम बालौन पहुंचकर केवाईसी करवाया।

उल्लेखनीय है, कि शासन द्वारा योजना अंतर्गत पात्र बहनों को 1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। बहनों को आवेदन भरने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सुविधा केंद्र लगाए जा रहे हैं। योजना में आवेदन भरने वाली रामकुंवर कराड़ा ने बताया, कि हमारे गांव आगरी में सुविधा कैंप तो लगाया गया था, लेकिन सर्वर की गड़बड़ी के कारण हम केवाईसी नहीं करवा सके। इस कारण हम गांव की सभी बहनों ने ग्राम बालौन पहुंचकर मां बमलेश्वरी एमपी ऑनलाइन में केवाईसी पूर्ण करवाया। संचालक राकेश पाटीदार द्वारा केवाईसी का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
समाजसेवी निर्भयसिंह कराड़ा ने सभी बहनों से अपील करते हुए कहा है, कि जो भी पात्र बहने केवाईसी करवाने से वंचित रह गई हैं, वे मां बालेश्वरी एमपी ऑनलाइन में पहुंचकर केवाईसी पूर्ण करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *