खेत-खलियान

गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर युवा किसान संगठन ने निकाला साइकिल मार्च

देवास। गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल की मांग को लेकर युवा किसान संगठन के सैकड़ों किसानों ने रविवार को साइकल मार्च निकाला। सुबह 9 बजे गुसट से शुरू होकर टप्पा, नानूखेड़ा, अमलाताज फाटा, बढ़िया मांडू, देवगढ़, खजुरिया बीना फाटा होते हुए दोपहर 1:30 बजे हाटपिपलिया पहुंचकर राजस्व अधिकारी महेंद्र कुमार परते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों से चर्चा करते हुए संगठन अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र चौधरी ने कहा, कि मध्यप्रदेश का किसान 10 साल पुराने दामों पर 1700 से 1800 रुपए क्विंटल पर गेहूं बेचने के लिए मजबूर है। वही किसानों का गेहूं 17-18 रुपए किलो में खरीद के बाबा रामदेव 40 रुपए प्रति किलो में आटा बेच रहे हैं।
युवा किसान संगठन किसान हित में 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल गेहूं के समर्थन मूल्य की मांग करती है। यात्रा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर निर्भयसिंह (छोटू काका), फूलसिंह व राधेश्याम वैष्णव ने की। यात्रा का स्वागत नानूखेड़ा सरपंच लोकेंद्र सिंह, खोकरिया सरपंच कृष्णपाल सिंह सेंधव, बढ़ियामांडू सरपंच जोगेंद्र सेंधव, सोसायटी अध्यक्ष जसपालसिंह ठाकुर, भेरूसिंह सोलंकी, देवगढ़ में राजवीरसिंह बघेल, दीपेंद्रसिंह राणा, हाटपिपलिया में
दिलीप गुर्जर, कपिल, पंकज वैष्णव, राजेन्द्र मालवीय, कपिल टांक, वसीम खान व पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने साइकिल सवार किसानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दीपक जोशी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा निश्चित किसान अपना खून पसीना लगा करके अपनी फसल तैयार करता है और 2125 रुपए वर्तमान एमएसपी गेहूं के लिए काफी कम है। मैं सरकार से युवा किसान संगठन की 3000 रुपये क्विंटल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा व प्रयास करूंगा कि किसानों को उचित दाम मिल सके।
हेमंत पांचाल, तेजसिंह दरबार राजोदा से संजू पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, रितेश पाटीदार, खोखरिया से साकेंद्र सेंधव, बढ़िया मांडू से चंद्रपाल, दिलीप पाटीदार नेवरी, सिरोलिया से राकेश मंडलोई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button