आपका शहर

नन्हे बच्चों ने रखा पहला रोजा, शहर काजी ने किया स्वागत

Share

देवास। रमजान के पवित्र महीने में दसवें रोजे पर उम्मुल मोमेनिन हजरत खतिज्तुल कुबरा राजी अल्लाहो अनहा के विसाल पर नन्हे बच्चों ने पहला रोजा रखा। मोइन पिता खालिक खान, उबेद पिता जुबेर शेख, अरसान पिता राजिक शेख, हुमेरा पिता राजिक शेख के पहला रोजा रखने पर शहर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी सा. ने स्वागत किया। इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी, सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जुबेर मदनी, हाफिज राशिद, बब्बू अशरफी मिल वाले, आबिद शेख, गुलाम साबिर आदि उपस्थित थे।
शहर सीनियर काजी श्री अशरफी ने इस अवसर पर कहा कि रमजान का दूसरा दसवां हिस्सा मगफिरात का शुरू हो चुका है, अपने गुनाहों से तौबा करें, अस्त गफार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button