देवास। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 60वीं अंतर जिला राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का अयोजन रतलाम में 28 दिसंबर को किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देवास कॉर्पोरेशन की टीम का चयन ट्रायल स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में 20 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 2km, 4Km, 6Km, 8Km व 10Km दौड़ 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए एवं 20 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवंं महिला के लिए आयोजित की जाएगी।
सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों का चयन देवास कर्पोरेशन की टीम में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपने आयु संबंधी दस्तावेज लेकर अजयसिंह राठौड़ व हर्षित गौर से मोबाइल नंबर 9587207778 पर संपर्क कर सकते हैं।





