राजनीति

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक करने में लिया जा रहा है 1 हज़ार रुपए का विलंब शुल्क

– कांग्रेस ने की शुल्क समाप्त करने की मांग

देवास। केंद्र सरकार द्वारा पहले सभी बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक किया गया। उसका कोई अलग से शुल्क नहीं लिया गया। अब केंद्र सरकार द्वारा लोगों से कहा गया है, कि आपके आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक किया जाए।इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रति पैन कार्डधारक से आधार कार्ड से लिंक करने के विलंब शुल्क के रूप में 1 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। जून माह तक आधार के साथ पैन कार्ड लिंक कराना निश्चिंत किया गया है। नहीं कराने पर पैन कार्ड डी-एक्टिव हो जाएगा अगर किसी ने इसके बाद उसका उपयोग किया तो उस पर इनकम टैक्स की धारा 272b के अनुसार 10 हजार रुपए पैनल्टी के बतौर वसूले जाएंगे। 31 जुलाई 2022 तक आधार और पैन कार्ड लिंक करने के लिए कोई राशि नहीं ली गई। जब योजना में कोई राशि नहीं ली जा रही थी, तब तक योजना जनमानस के बीच पूरी तरह पहुंची ही नहीं थी। आम नागरिकों को पता ही नहीं था, कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि आधार कार्ड निशुल्क बनाए गए और पैन कार्ड भी 106 रुपए 90 पैसे का नामिन्ल शुल्क लेकर बनाए गए तो पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य किया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 जून 23 के पहले आधार व पैन कार्ड लिंक कराने के लिए विलंब शुल्क के रूप में एक हज़ार रुपये की राशि निर्धारित की गई है। वही कियोक्स सेंटर पर लगने वाला शुल्क अलग से देना ही है। जिनके बैंक अकाउंट में पैसा है उनके अकाउंट से आधार से पैन कार्ड लिंक करने की राशि सीधे-सीधे उपभोक्ता के खाते से भी ली जा रही है। कांग्रेस ने मांग की है, कि पहले ही देश और प्रदेश के लोग महंगाई बेरोजगारी से परेशान है दूसरी ओर जहां आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है वही गरीब से गरीब व्यक्ति को भी पेन कार्ड बनाना अनिवार्य किया गया है ऐसी दशा में इतनी भारी राशि निर्धारित किया जाना न्याय संगत नहीं है। जब आधार कार्ड निशुल्कऔर पैन कार्ड नामिन्ल शुल्क पर बनाए गए हैं तो आधार और पैन कार्ड को लिंक करने में विलंब शुल्क के रूप में इतनी राशि क्यों निर्धारित की गई है । कांग्रेस ने मांग कि है, कि केंद्र सरकार यह राशि तत्काल निरस्त करें और निशुल्क रूप से पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की व्यवस्था के आदेश जारी करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button