देवास। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेशानुसार “मिलावट से मुक्ति अभियान” के अंतर्गत दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों मावा, पनीर, घी, दही, मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की रोकथाम हेतु पिछले सप्ताह से सघन अभियान लगातार जारी है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा फर्म- नेवरी फाटा टोल टैक्स के पास बल्क मिल्क सेंटर (बीएमसी) मिल्क पाइंट का निरीक्षण कर दूध का नमूना एवं फर्म- श्री बालाजी दूध भंडार प्रगति नगर सोनकच्छ का निरीक्षण कर दूध का नमूना लिया गया। फर्म- दुग्ध शीत केन्द्र इंदौर भोपाल-बायपास रोड सोनकच्छ से दूध का नमूना लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल द्वारा माडर्न दूध डेयरी कन्नौद से दूध का नमूना एवं मां नर्मदा दूध डेयरी से दही एवं दूध के सर्विलेंस नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे। नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply