धर्म-अध्यात्म
शीतला माता को प्रसाद पैकेट में रखकर अर्पित करें- राजेश बराना

शिप्रा। शीतला सप्तमी पर शीतला माता को प्रसाद अर्पित किया जाता है। इसे पैकेट में रखकर ही अर्पित करें, ताकि प्रसाद गिला नहीं हो। मां शिप्रा बचाओ समिति के राजेश बराना ने कहा कि शीतला सप्तमी का पर्व सभी धर्मप्रेमी माता-बहन बड़े उत्साह से मनाती हैं। बड़ी आत्मीयता से हम अपने घरों से रात का बनाया शीतल भोजन का भोग लगाकर माताजी को अर्पण करते हैं और उनके सम्मान में हम भी ठंडा भोजन ग्रहण करते हैं। मेरा सभी से विनम्र निवेदन है, कि आप जो भी भोजन प्रसादी के रूप में माताजी को अर्पण करें, वह किसी पैकेट या मिठाई के बॉक्स या अखबार में रखकर अर्पण करें ताकि वह प्रसाद स्वच्छ रहे व कोई भी ग्रहण कर सकें। श्री बराना ने कहा कि प्रसाद पैकेट में रखा होने से गिला या खराब नहीं होगा। उक्त प्रसाद को कोई भी ग्रहण कर सकेगा।



