Naxalites Shot | नक्सलियों ने युवक को मारी गोली, भामरागड़ तहसील में हुई घटना

Posted by

Share

[ad_1]

गड़चिरोली. नक्सलियों द्वारा स्पर्धा-परिक्षा की तैयारी करनेवाले उच्च शिक्षित युवक की पुलिस मुखबिरी के आरोप में गोली दागकर हत्या की गई. यह घटना जिले की भामरागड़ तहसील के नारगुंड़ा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले मर्दहुर गांव में घटी. मृतक युवक का नाम साईंनाथ नराटे (26) है. शुक्रवार को सुबह घटना उजागर होते ही परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साईंनाथ यह जिला मुख्यालय में शिक्षा लेने के साथ ही स्पर्धा-परीक्षा की तैयारी कर रहा था. होली उत्सव के उपलक्ष्य में वह अपने गांव मर्दहुर में गया था. लेकिन गुरूवार की रात नक्सली गांव में पहुंचकर  साईनाथ पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी गोली दागकर हत्या कर दी. शुक्रवार को सुबह घटना उजागर होने से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

निर्दोष आदिवासियों की हत्या न करें नक्सली : पदमशाली

नक्सली निर्दोष आदिवासियों की हत्या करना रोके, ऐसी अपील जनकल्याण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष सुरेश पद्मशाली ने की है. पद्मशाली ने कहा कि, साईंनाथ नरोटे यह जिला मुख्यालय में स्पर्धा परिक्षा की तैयारी कर रहा था. आदिवासी समाज का एक युवक उच्च शिक्षा लेकर तथा स्पर्धा परीक्षा के माध्यम से अच्छी नौकरी हासिल करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन नक्सलियों ने उसकी हत्या की.

यह घटना निषेधपूर्ण है. प्रति वर्ष तेंदू हंगाम में नक्सली हिंसक वातावरण निर्माण कर तेंदूत्ता ठेकेदारों से पैसे वसूल करते हैं. पुलिस विभाग नक्सल आंदोलन का खात्मा करने के लिये प्रभावी रूप से उपाययोजना करें. साथ ही आदिवासी नागरिकों की सुरक्षा करने की मांग की.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *