[ad_1]
मुलचेरा. सुरजागड लोहप्रकल्प का कच्चा माल संग्रहित करने हेतु वडलापेठ गांव का चयन किया गया है. जिससे उक्त कच्चा माल ले जाने हेतु सुरजागड़, एटापल्ली, येलचिल, वेलगुर से वडलापेठ मार्ग निश्चित किया है. उक्त मार्ग के निर्माण के चलते वेलगुर गांव के सड़क का चौडाईकरण होगा, इससे अनेक मकान, शौचालय, संरक्षण दिवार आदि का नुकसान होगा. जिससे उक्त मार्ग परिवर्तित करने तथा उक्त सर्वेक्षण रद्द करने की मांग ग्रापं पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहां है, सुरजागड़ लोह प्रकल्प का कच्चा माल संग्रहित करने हेतु कंपनी ने वडलापेठ गांव मुख्यालय निश्चित किया है. इस गांव के लिए मुख्य राज्य मार्ग सुरजागड, एटापल्ली, आलापल्ली, वडलापेठ ऐसा है. किंतु कंपनी की सुविधा हेतु कंपनी ने सुरजागड, एटापल्ली, येलचिल, वेलगुरटोला, वेलगुर, वडलापेठ ऐसा मार्ग चुनकर सर्वे किया है. उक्त मार्ग वेलगुर गांव के बिच से गुजरता है. इस सड़क का चौडाईकरण होने पर इस मार्ग के नागरिकों के मकान, शौचालय, ग्रापं नाली, आवास, दिवारे तुटने से नागरिकों का व्यापक मात्रा में नुकसान होनेवाला है.
वहीं इसी मार्ग पर जिला परिषद स्कूल, 3 आंगनवाडी, राजे धर्मराव हाईस्कूल तथा अस्पताल इस मार्ग पर होने के कारण शालेय विद्यार्थी तथा मरीजो का आवागमन रहता है. ऐसे में दूर्घटना की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. साथ ही इस मार्ग पर व्यापक मात्रा में खेत होने के कारण सड़क पूर्ण होने से फसलों का नुकसान होगा. यातायात बढने से प्रदूषण में वृद्धि होगी, इससे लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर होगा.
जिससे इस मार्ग को परिवर्तित कर सुरजागड, एटापल्ली, येलचिल, वेलगुर, वेलगुर टोला, बोटलाचेरू, विजयपुर, जंगल से वडलापेठ ऐसी सिधी सड़क बनाएं, येलचिल, वेलगुरटोला, वेलगुर से वडलापेठ सड़क का सर्वेक्षण रोककर सड़क चौडाईकरण बंद करे, ऐसी मांग की गई है. ज्ञापन सौंपते समय सरपंच किशोर आत्राम, उपसरपंच उमेश मोहुर्ले, ग्रापं सदस्य रोहित गलबले, पूर्व उपसभापति गीता चालूरकर, संगीता राऊत, सुलका चालूरकर, संतोष गुरनुले, शंकर सोनुले, शंकर झाडे, आशन्ना दुधी, मनिषा दुर्गे, प्रशिक दुर्गे, राकेश मडावी, राजू मडावी, प्रविण रेषे, मोरेशवर कोटरंगे, संजू आत्राम, दिलीप राऊत, नितीन देवनाथ, मुक्तेश्वर गदेकर, योगेश गदेकर, तुकाराम राऊत, विश्वनाथ झाडे, दिपक चुनारकर, शंकर मराठे, पत्रु गदेकर आदि उपस्थित थे.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply