देवास। त्योहारों के मौके पर नागरिकों को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई है। देवास शहर और आसपास के क्षेत्रों में मिठाई, मावा और दूध जैसे खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।
जिले में त्यौहारों में नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसलिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा फर्म न्यू स्वदेशी स्वीट्स एण्ड नमकीन से मलाई बर्फी, डिलीसियस स्वीट्स के नमूने एवं फर्म नागर दूध डेयरी बरोठा से दूध, फर्म श्रीकृष्ण मिल्क सेंटर बस स्टेण्ड बरोठा से दूध, फर्म मां उमिया दूध डेयरी मावा भंडार ग्राम महूखेड़ा से मावा, फर्म महाकाल मावा भंडार ग्राम महुखेड़ा से मावा, फर्म राजस्थान स्वीट्स एण्ड नमकीन देवगढ़ चौराहा हाटपिपल्या से मलाई बर्फी के नमूने लिये। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।





