– विद्यार्थियों ने सुनाए अपने अनुभव, दी प्रस्तुतियां
देवास। मक्सी रोड तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा वंडर किड्स एकेडमी में कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी तथा गीत, कहानी एवं कविता भी सुनाई। साथ ही अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। वर्षभर बच्चों को जो शिक्षा दी गई, उसका उन्होंने अपने शब्दों में वर्णन किया। गणेश वंदना एंजल, धिमही, आरोही, शिवी, ईशानी, वेदांशी, श्रेया, रिही, रूपांशी, रिहिका, दिपांशी, अक्षिता, समृद्धि, रिषिका, आराध्या, माधवी ने प्रस्तुत की। वहीं गीत की प्रस्तुति अद्विक, निकुंज, अनुज, ध्रुवराज, भव्य व प्रिंस ने दी। कहानी अवधि, शिवाश्री व विराज ने सुनाई, कविता कुलवर्धन, भव्या, नित्या, वंशराज, प्रणव, उमंग, हर्ष, डिंपल, विराज, वंश, रूद्र ने प्रस्तुत की। इसके अलावा चार्वी व विधि भटनाकर ने अनुभव सुनाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव तथा प्राचार्य अमित तिवारी थे। कार्यक्रम का संचालन आरती उपाध्याय, श्वेता ठाकुर ने किया तथा आभार वैशाली ललित ने माना।
Leave a Reply