– महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग महादेव का होगा मनमोहक श्रृंगार
देवास। मां कैलादेवी मंदिर में महाशिवरात्रि पर विशेष अनुष्ठान-पूजन सहित सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। सुबह ज्योतिर्लिंग महादेव का अभिषेक एवं आरती की जाएगी। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन सहित अन्य आयोजन होंगे। रुद्राक्ष के साथ फरियाली खिचड़ी का प्रसाद भी भक्तों में वितरित किया जाएगा।
कैलादेवी मंदिर के संस्थापक मन्नुलाल गर्ग ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सुबह चार बजे से ज्योतिर्लिंग महादेव का अभिषेक, पूजन एवं आरती की जाएगी। सुबह 11 से रात 8 बजे तक सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष एवं खिचड़ी का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। शाम चार बजे तक भक्त दर्शन कर जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके पश्चात भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सेठ मिश्रीलाल नगर में स्थित मां कैलादेवी मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष का वितरण किया जाता है। यह क्रम पिछले 25 वर्षों से जारी है। इस बार भी रुद्राक्ष का वितरण भक्तों में किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर भक्त सुविधाजनक तरीके से दर्शन कर सके, इसके लिए मंदिर समिति ने व्यवस्था की है।
Leave a Reply