– तिल-गुड़ के लड्डू व कंबलों का किया वितरण
क्षिप्रा। मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा नदी तट पर मकर संक्रांति पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा मनाया गया। सर्वप्रथम मां क्षिप्रा मैय्या की पूजा अर्चना जल, दूध, दही से अभिषेक किया गया और चुनरी ओढ़ाई गई। सभी बच्चों को पतंग, तिल्ली के लड्डू और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। पूर्व मंत्री दीपक जोशी और समिति के सदस्यों द्वारा गोमाता को चारा, गुड़-तिल्ली के लड्डू खिलाए गए। इस अवसर पर मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति, मुकेश जाटव, कमल जोशी, संतोष मालवीय, बाबूलाल भोजक, पंडित कमल बैरागी, कैलाश बाबा, शैलेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सोलंकी, गजेंद्र भोजक, बाबूलाल मालवीय, हाथी बाबा, हरीश परिहार, शुभम नागौर, पपीता जोशी, ऊषा जोशी, राधाबाई प्रजापत, मनुबाई प्रजापत आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply