इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का जोन स्तर पर कार्यपालन यंत्रियों की मौजूदगी में समाधान कराने की विशेष व्यवस्था की गई है।
शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मध्य शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री (डीई) संबंधित जोन में सप्ताह में एक बार शिकायतों को सुनेंगे, समाधान करेंगे। सत्यसांई जोन सोमवार शाम 4 से 5, गोयल नगर जोन मंगलवार 3 से 4, खजराना मंगलवार 4.30 से 5.30, मनोरमागंज बुधवार 4 से 5, तिलक नगर गुरुवार 4 से 5, ओपीएच पूर्व शुक्रवार 4 से 5, संगम नगर सोमवार 4 से 5, कालानी नगर मंगलवार 4 से 5, एयरपोर्ट जोन बुधवार 4 से 5, जीपीएच गुरुवार 4 से 5, सुभाष चौक शुक्रवार 4 से 5, सांवेर रोड सोमवार 4 से 5.30, महालक्ष्मी नगर मंगलवार 4 से 5.30, इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स बुधवार 4 से 5.30, मालवा मिल गुरुवार 4 से 5.30, अरण्य नगर जोन शुक्रवार 11 से 12.30, सुखलिया शुक्रवार 4 से 5.30, विजय नगर शनिवार 11 से 12.30 तक शिकायत सुनी जाएगी।
दक्षिण क्षेत्र के नवलखा जोन सोमवार, डेली कालेज में मंगलवार, ओपीएच साउथ बुधवार, यूनिवर्सिटी गुरुवार, मैकेनिक नगर जोन इन सभी जोन में शाम 4 से 5.30 तक शिकायत सुनने की विशेष व्यवस्था रहेगी।
इसी तरह अन्नपूर्णा जोन में सोमवार शाम 4 से 5, गुमाश्ता नगर मंगलवार 4 से 5, सिरपुर जोन मंगलवार 5 से 6, राजमोह्ल्ला बुधवार 4 से 5, हवा बंगला जोन गुरुवार 4 से 5, राजेंद्र नगर गुरुवार 5 से 6, राऊ शुक्रवार 4 से 5 बजे तक सुनवाई होगी।





