समाधान योजना ने दिलाई चार करोड़ की रियायत

इंदौर। राज्य शासन की महत्वपूर्ण समाधान योजना 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन उपरांत पश्चिम मप्र में मंगलवार शाम तक एक लाख 26 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन उपभोक्ताओं को करीब चार करोड़ रुपए से ज्यादा की रियायत दी गई है। विद्युत वितरण कंपनी को करीब 39 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार एक मुश्त बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 78 हजार रही, इनकी पात्रतानुसार शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया गया, इन उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की मूल राशि ही जमा कराई गई। वहीं किश्तों में राशि जमा करने का विकल्प चय़न करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 48 हजार से अधिक दर्ज की गई।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि समाधान योजना में तीन माह के बिजली बकायादार शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं, पात्रतानुसार एक मुश्त बकाया बिल जमा करने पर पूरा सरचार्ज माफ होगा, किश्तों में बकाया राशि जमा करने पर सरचार्ज 90 प्रतिशत तक माफ कराया जा सकेगा।



