क्राइम

टीवी इंस्टॉलेशन के बहाने नंबर लिया, भेजे आपत्तिजनक मैसेज

Share

 

हिंदू संगठनों ने क्रोमा शोरूम पर किया विरोध प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

देवास। एबी रोड स्थित क्रोमा शोरूम में शनिवार को उस समय तनाव का वातावरण बन गया, जब हिंदू संगठनों ने एक महिला को आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब टीवी इंस्टॉल करने पहुंचे एक कर्मचारी ने महिला से मोबाइल नंबर लिया और बाद में अनुचित मैसेज भेज दिए।

टीवी इंस्टॉलेशन के दौरान मोबाइल नंबर लिया-
जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर को एक परिवार ने क्रोमा सेंटर से एलईडी टीवी खरीदा था। अगले दिन टीवी इंस्टॉल करने के लिए शोरूम की ओर से एक तकनीशियन उनके घर पहुंचा। इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान युवक ने महिला से जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगा।

परिवार का आरोप है कि इसी नंबर का दुरुपयोग करते हुए युवक ने महिला को आपत्तिजनक संदेश भेजे और अशोभनीय बातचीत का प्रयास किया। महिला ने मैसेज देखने के बाद तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद वे सीधे शिकायत करने क्रोमा शोरूम पहुंचे।

परिजनों का कहना है कि जब वे शिकायत लेकर शोरूम पहुंचे, तो वहां मैनेजर और कुछ स्टाफ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

इसी के बाद परिजनों ने स्थानीय हिंदू संगठनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में संगठन के लोग शोरूम पर पहुँच गए और विरोध जताते हुए शोरूम को बंद कराने की मांग करने लगे।

पुलिस पहुंची, स्थिति हुई नियंत्रित-
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया। टीवी इंस्टॉल करने गया युवक मोहम्मद अनस शेख, निवासी उत्तम नगर, देवास बताया गया है। वह शोरूम के सर्विस डिपार्टमेंट में कार्यरत था।

बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया 28 नवंबर को इंस्टॉलेशन के दौरान कर्मचारी ने बातचीत के नाम पर महिला का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और बाद में अश्लील मैसेज भेजे। शिकायत दर्ज होने पर आरोपी अनस शेख को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह घटना न केवल सेवा प्रदाता की जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता की ओर भी संकेत करती है।
फिलहाल आरोपी जेल भेजा जा चुका है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button