शिक्षा

राष्ट्रीय साइबर दिवस पर साइबर हाइजीन कार्यशाला 

Share

– विद्यार्थियों को दिया सुरक्षित डिजिटल व्यवहार का संदेश

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास एवं विज्ञान महाविद्यालय देवास की एनसीसी इकाइयों एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साइबर दिवस के अवसर पर “साइबर हाइजीन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. राणा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विद्या माहेश्वरी एवं कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी, कमांडिंग ऑफिसर 10 एमपी बटालियन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

साइबर सुरक्षा पर दिया विशेष मार्गदर्शन-
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. संजय गाडगे ने विद्यार्थियों व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े प्रमुख बिंदुओं-

– सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार

– मजबूत पासवर्ड

– फ़िशिंग ईमेल की पहचान

– मैलवेयर से बचाव

– व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी।

साइबर सेल ने बताए वास्तविक अपराधों के उदाहरण-
कार्यशाला के मुख्य वक्ता सचिन चौहान एवं मोनू राणावत (साइबर सेल, जिला पुलिस देवास) ने वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के वास्तविक उदाहरण प्रस्तुत किए, जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी की गंभीरता को समझने में सहायता मिली।

विशेष रूप से सलाह दी- 

✔ मजबूत पासवर्ड और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग
✔ संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना
✔ अज्ञात कॉल और मैसेज से सतर्क रहना
✔ नियमित साइबर हाइजीन को अपनाना

विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया भाग-
कार्यशाला में प्राध्यापकों, एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे और अपने अनुभव भी साझा किए।

कार्यशाला का मुख्य संदेश रहा डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने का सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता। आभार प्रदर्शन कैप्टन डॉ. संजयसिंह बरौनिया ने किया।

Related Articles

Back to top button