रंगों, विज्ञान और नवाचार से सजा साईनाथ कार्निवाल 2025

– बच्चों ने जीता सभी का दिल
देवास। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में वार्षिक साईनाथ कार्निवाल ने छात्रों की प्रतिभा, विज्ञान की नई सोच और कला के रंगों को एक ही मंच पर सजा दिया। पूरे परिसर में बच्चों की हंसी, रंगीन सजावट और गतिविधियों की खनक ने ऐसा माहौल बनाया, मानो रचनात्मकता के उत्सव ने विद्यालय को अपने रंग में रंग लिया हो।
इस आयोजन में अतिथियों के रूप में उपस्थित थे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा, सांदीपनी स्कूल के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार बंसल, नूतन स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी अशोक साहू उपस्थित थे। विद्यालय संचालक शकील अहमद कादरी एवं प्राचार्या मिशकात शकील द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विज्ञान और क्राफ्ट की अद्भुत दुनिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विज्ञान मॉडल, सालभर की गतिविधियों का आकर्षक प्रदर्शन, तथा क्राफ्ट की सुंदर कलाकृतियां कार्निवाल की विशेष पहचान बनीं। कहीं रोबोटिक्स के मॉडल जीवन्त होते दिखे, तो कहीं पर्यावरण संरक्षण की थीम बच्चों ने अनोखे अंदाज में पेश की।
प्राइमरी विंग में मिक्की माउस का जादू
सबका ध्यान खींचने वाला प्यारा मिक्की माउस बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। छोटे बच्चों ने मिक्की के साथ फोटो खिंचवाए, नाचे और खूब आनंद लिया।

प्री प्राइमरी के लिए मजेदार खेल
प्री-प्राइमरी सेक्शन के लिए रंग-बिरंगे, रोचक और सीख से भरे गेम्स का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों की मासूम मुस्कान और ऊर्जा पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाती रही।
कार्यक्रम के अवसर अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में होते रहे इस हेतु सभी को प्रयास किए जाने चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके अतिथियों ने अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नवाचार, प्रस्तुति क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। आज का साईनाथ कार्निवाल केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाओं, सपनों और उनकी रचनात्मक ऊर्जा का उत्सव बनकर उभरा।



