मंत्री कुशवाह ने की राजपूत के मिश्रित खेती कार्यों की सराहना

देवास। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायणसिंह कुशवाह का ग्राम बड़ी चुरलाय में आगमन हुआ। यहां मंत्री कुशवाह ने गुरु गंगदास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों जगपाल सिकरवार और धर्मेंद्रसिंह राजपूत द्वारा उगाई गई उच्च गुणवत्ता वाली आलू की फसल का निरीक्षण किया। खेतों में फैली हरी-भरी फसल और आधुनिक तकनीक का उपयोग देखकर मंत्री ने खुलकर सराहना की।
मंत्री कुशवाह बोले- ऐसे किसान बनाते हैं प्रदेश का भविष्य मजबूत-
निरीक्षण के बाद मंत्री कुशवाह ने किसानों के साथ संवाद कर विभिन्न शासकीय योजनाओं, अनुदान, उद्यानिकी तकनीकों और नई कृषि संभावनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कृषि को लाभ का सौदा बनाने के लिए लगातार नवाचार कर रही है और जमीन से जुड़े युवा किसानों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।
धर्मेंद्रसिंह राजपूत की ‘मिश्रित खेती’ ने खींचा सबका ध्यान-
इस दौरान मंत्री ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित युवा किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत का उल्लेख किया कि इनका खेत की मेड़ो पर पौधारोपण का मॉडल अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। उल्लेखनीय है कि राजपूत अपनी विविध फसलों, प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी पौधे, अनाज उत्पादन और मेड़ों पर वृक्षारोपण के लिए क्षेत्र में मिसाल बन चुके हैं।



