प्रशासनिक

अग्निवीर भर्ती रैली 23 नवंबर से इंदौर में

Share

 

 

देवास। जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स इन्दौर में 23 नवम्बर 2025 से 5 दिसम्बर 2025 तक की जाएगी।

इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों (आगर मालवा, खरगोन, मन्दसौर, नीमच, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इन्दौर, खण्डवा, रतलाम, शाजपुर और उज्जैन) के उम्मीदवार, जिन्होंने अग्निवीर ऑनलाइन सामान्‍य परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को रैली प्रवेश पत्र ईमेल एवं इंडियन आर्मी की वेबसाइट

http://www.joinindianarmy.nic.in

पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार रैली के दिन रैली में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, जिसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता पर आधारित है। उम्मीदवार को किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए जो उन्हें सेना में भर्ती कराने के लिए वादा करता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय महू से 7648815570 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button