कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिले के 28 बंध पत्र चिकित्सकों को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर दिया शोकाज नोटिस

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिले के 28 बंध पत्र चिकित्सकों को उनके निर्धारित कर्तव्य स्थल से लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। आदेश में उल्लेख है कि यह सभी चिकित्सक का बिना सक्षम स्वीकृति के लंबे समय से अनुपस्थित है, जो बंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन है और यह आचरण कदाचरण की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनहित एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही प्रदेश सरकार और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया, कि इस गंभीर लापरवाही पर संबंधित चिकित्सकों को उक्त अवधि की नो वर्क नो पे के आधार पर अवैतनिक कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध वरिष्ठ कार्यालय को बंध पत्र निष्पादित करने में लापरवाही के फल स्वरुप बंध पत्र की राशि वसूली का प्रस्ताव अधिरोपित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रति उत्तर पत्र एवं प्रमाण निर्धारित समयावधि में सीएमएचओ कार्यालय के माध्यम से प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई के लिए चिकित्सक स्वयं जिम्मेदार होंगे।




