होटल में जबरन घुसकर अवैध वसूली और मारपीट करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

देवास। जिले के थाना पीपलरावां अंतर्गत स्थित होटल शिवाय, बस स्टैंड पीपलरावां में बीती रात हुई गंभीर आपराधिक वारदात में सम्मिलित छह आरोपियों को पीपलरावां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल सोनकच्छ भेजा गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीपलरावां व उनकी टीम द्वारा की गई।
रविवार को फरियादी अशोक पिता शिवनारायण राठौर उम्र 53 वर्ष निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग सोनकच्छ हाल निवासी होटल शिवाय पीपलरावां, ने थाना पीपलरावां पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18-19 अक्टूबर की दरम्यानी रात लगभग 12:30 बजे के आसपास कपिल, योगेन्द्र, पवन, सुमित, शेखर एवं इमरान ने एक साथ आकर होटल के चैनल का ताला तोड़कर जबरन होटल में घुसपैठ की। इन लोगों ने होटल में घुसते ही पार्टी करने के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग की।
फरियादी द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर इन लोगों ने गालियां दीं, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने होटल के बाहर रोड पर ईंट-पत्थर फेंक कर सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास भी किया। उक्त रिपोर्ट पर थाना पीपलरावां में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 119(1), 331(6), 115(2), 191(2), 351(3), 296 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कपिल व्यास उम्र 42 वर्ष निवासी पीपलरावां।
2. योगेन्द्र सिंह सैंधव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सुरजना जिला देवास।
3. पवन मुकाती उम्र 33 वर्ष निवासी पीपलरावां।
4. सुमित सोठिया उम्र 28 वर्ष निवासी पीपलरावां।
5. शेखर खां उम्र 27 वर्ष निवासी पीपलरावां।
6. इमरान खां उम्र 30 वर्ष निवासी पीपलरावां।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में थाना प्रभारी पीपलरावां निरीक्षक सुबोध कुमार गौतम, उनि विजेन्द्र सिंह सोलंकी, सउनि सिद्धनाथ सिंह बैस, प्रआर कमल किशोर वर्मा, अरविन्द पटेल, अमरीश भदौरिया, धर्मराज सिंह, नितेश द्विवेदी, रघुनंदन मुकाती, आर अनुरुद्ध सिंह, मनोज गुर्जर, धर्मेन्द्र, रविन्द्र जावरिया, सतीश दक्षिणी, पिंकु राठौर, अजय, देवेन्द्र गोस्वामी, सैनिक धुलजी का सराहनीय योगदान रहा।




