क्राइम

खेतों से मोटरपम्प और घरेलू सामान उड़ा ले गए अज्ञात बदमाश

Share

 

सिरोल्या (अमर चौधरी)। क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने छह अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलते हुए किसानों के सिंचाई मोटरपम्प, केबल और घरेलू सामान चोरी कर लिया। बदमाशों ने न केवल मोटरपम्प उखाड़ ले गए, बल्कि पाइप और रस्सियों के टुकड़े-टुकड़े कर खेतों में फैला दिए। सुबह जब किसान कुओं पर पहुंचे तो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ।

क्षेत्र के असरावदिया कुआं पर स्थित किसान घनश्याम पिता सांवतजी की कुएं से सिंचाई मोटरपम्प 30 फीट केबल बदमाश चुरा ले गए। साथ ही पाइप व रस्सी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पास ही के किसान देवकरण पिता रणछोड़लाल की सिंचाई मोटरपम्प के साथ ही केबल बदमाश चुरा ले गए। किसान प्रकाश पिता सालगराम की भी सिंचाई मोटरपम्प व केबल बदमाश चुराकर ले गए। ईश्वरलाल पिता मुरारीलाल की भी सिंचाई मोटरपम्प चोरी हुआ है। गायत्रीनगर-फूलनगर मार्ग पर स्थित डॉ. जगदीश पिता देवकरण के कुएं से सिंचाई मोटरपम्प एवं 40 फीट की केबल बदमाशों ने चुराई है। साथ ही पाइप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए हैं।

बाबूलाल पिता बालमुकुंद के कुएं पर स्थित मकान से खाना बनाने के बर्तन साथ ही खुरपी, दराते, कुल्हाड़ी चुराकर बदमाश ले गए। खाना बनाने का सामान भी चोरी किया गया है।अन्य जगहों पर सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया है। साथ ही मकान का दरवाजा भी तोड़ दिया है। बोरिंग से मोटर, केबल 150 फीट चुराकर ले गए एवं 125 पाइप एवं रस्सी के टुकड़े कर दिए।

किसानों ने बरोठा थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। अज्ञात बदमाशों ने 6 अलग-अलग जगहों पर धावा बोला है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन गांव में चोरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button