देवास (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। शिक्षा में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए देवास जिले के दो अनुभवी शिक्षकों ने हाल ही में भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण आंचलिक शिक्षण संस्थान, एनसीईआरटी, भोपाल में आयोजित किया गया था।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में डॉ. अनारसिंह ठाकुर उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या उमावि टोंकखुर्द और कमल सिंह नागर, माध्यमिक शिक्षक, सांदीपनी विद्यालय सन्नोड ने देवास जिले का प्रतिनिधित्व किया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण उपकरणों, ऑनलाइन संसाधनों और प्रभावी कक्षा प्रबंधन के लिए आईसीटी के उपयोग से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम से शिक्षकों को छात्रों के लिए पढ़ाई को और भी रोचक और इंटरैक्टिव बनाने में मदद मिलेगी।
डॉ. ठाकुर और श्री नागर ने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए बेहद फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि वे इस ज्ञान और कौशल को अपने विद्यालयों में लागू करेंगे और अन्य शिक्षकों के साथ भी साझा करेंगे, जिससे देवास जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आ सके।





