प्रशासनिक

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया ओरेकल सीबीसीटी डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया

Share

 

रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज नहीं पाए जाने पर सेंटर बंद करने का दिया नोटिस

देवास। कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले में विभिन्‍न संस्‍थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ओरेकल सीबीसीटी डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया।

जिसमें ओरेकल सीबीसीटी डायग्नोस्टिक सेंटर में मात्र एक व्यक्ति सम्पूर्ण सेंटर को संचालित करते हुए पाया गया, जिसके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री या डिप्लोमा भी नहीं प्राप्त हुआ। उसके द्वारा मरीजों का एक्सरे किया जा रहा था। सेंटर में सीटी स्कैन मशीन एवं एक्स-रे मशीन भी पाई गई। डायग्नोस्टिक सेंटर का किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं था। 30 मिनट तक टीम के इंतजार के पश्चात भी सेंटर संचालक टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। जिस पर संबंधित संचालक को सेंटर बंद करने संबंधी नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा मिश्रा, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष कोतकर एवं आरएमओ डॉ अजय पटेल शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button