रक्तदान महादान: योगमाया पैथोलॉजी में 56 यूनिट रक्त एकत्रित

देवास। मानवता और स्वास्थ्य सेवा की भावना को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन योगमाया पैथोलॉजी पुंजापुरा में किया गया। यह शिविर श्रीमती लक्ष्मीबाई सेप्टा की स्मृति में संपन्न हुआ।
शिविर का आयोजन मॉडल ब्लड सेंटर एमवाय अस्पताल, इंदौर के तत्वावधान में किया गया। ब्लड सेंटर की टीम डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं एमवाय हॉस्पिटल इंदौर से विशेष रूप से पुंजापुरा पहुंची। कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राहुल सेप्टा (योगमाया पैथोलॉजी) ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कर्म है, जो किसी को नया जीवन देने का अवसर देता है। उन्होंने कहा, कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह न केवल जरूरतमंद की मदद करता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
अंत में राहुल सेप्टा ने सभी रक्तदाताओं और आयोजन सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में सेवा, सहयोग और स्वास्थ्य जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं।




