राजनीति

भारत माता के जयघोष से गूंजा नगर

Share

– विजयादशमी के उत्सव पर निकला अनुशासित पथ संचलन

सतवास। विजयादशमी उत्सव के अवसर पर रविवार को नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ। पराग स्कूल सतवास में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एकत्रित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी माधव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं शस्त्र पूजन से हुई। मुख्य अतिथि नगर के समाजसेवी महेश भाटी, वक्ता प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य अंतरसिंह पंवार व नगर कार्यवाह रवि पंवार मंचस्थ थे।

मुख्य वक्ता ने उद्बोधन में कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने संघ के “पंच परिवृत” (स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन) को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने संघ की स्थापना से लेकर शताब्दी वर्ष तक के सफर के बारे में विस्तार से बताया व सभी स्वयंसेवक से आह्वान किया, कि  शताब्दी वर्ष के आगामी उत्सव में भी सभी अपनी सहभागिता जरूर करें।
इसके पश्चात मधुर घोष की ताल पर स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से निकला।

मार्ग में अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा एवं स्वागत किया गया। इसमें मातृशक्ति की सहभागिता रही व संचलन मार्ग  को रंगोलियां बनाकर  सजाया गया।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button