धर्म-अध्यात्म

मां चामुंडा सेवा समिति के पंडाल पर 300 मातृशक्ति महाप्रसादी वितरण में दे रहीं सेवाएं

Share

 

समिति महाप्रसादी के लिए 11000 कपड़े की थैलियां भक्तों को को निशुल्क करेगी वितरित

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व के दौरान टेकरी पर मां तुलजा भवानी-मां चामुंडा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घंटे चल रहे अनवरत भंडारे में लाखों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया, कि महाप्रसाद वितरण में 300 मातृशक्ति समिति की प्रेमलता चौहान एवं मंजू जलोदिया के मार्गदर्शन में अलग-अलग पारियों में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं। सेवादार भाई अलग-अलग पारियों में दिन व रात्रिकालीन 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

सिंधी समाज महिला मंडल, मां चामुंडा सेवा समिति की मातृशक्ति, राधे महिला मंडल, लायनेस क्लब महिला मंडल, बीएनपी महिला मंडल, पिपलेश्वर महादेव महिला मंडल, मारवाड़ी महिला मंडल आदि की मातृशक्ति प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, अरुणा सोनी, विद्या भूतड़ा, सोनी आहूजा, हीरामणि शर्मा, मीनल ठाकुर, संगीता जोशी, सुधा सोलंकी, कला अग्रवाल, लता राजपूत, रश्मि पांडेकर, दिशा रोहिडा, शकुंतला सोनी, हिना सोनी महाप्रसाद वितरण में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं। सेवा पंडल पर महाप्रसादी वितरण के साथ ही वस्त्र वितरण भी किया जा रहा है। साथ ही समिति द्वारा भक्तों को महाप्रसाद के लिए कपड़े की 11000 थैलिया भी अतिशीघ्र निःशुल्क बांटने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे कि पर्यावरण प्रदूषित न हो। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के उद्देश्य से कपड़े की थैलियां भक्तों को बांटी जाएगी।

Related Articles

Back to top button