धर्म-अध्यात्म

अनंता परिवार के भंडारे और महाआरती जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों भक्त हुए शामिल

Share

 

– विधायक गायत्री राजे पवार ने की सराहना, कहा संस्था युवाओं को जोड़ रही है धर्म से

देवास। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर देवास का माहौल भक्तिमय हो उठा है। संस्था अनंता परिवार द्वारा आयोजित चौथे दिन की महाआरती और भंडारे में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं सैनिक संगठन के सेवानिवृत जवानों ने शामिल होकर मातारानी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

संस्था अनंता परिवार द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिला महामंत्री विजयसिंह पंवार, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, पार्षद गणेश पटेल, अजय पड़ियार, राहुल दायमा, राजा अकोदिया,भाजपा नेता भेरूसिंह उपडी, फूलसिंह चावड़ा, भरत चौधरी, रघु भदौरिया, जुगनू गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री, सुरेश सिलोदिया, मधु शर्मा, शुभम चौहान, राधेश्याम सोनी, भगवानसिंह राठौड़, अर्जुन चौधरी, दुर्गेश चिल्लोरिया, विनीता व्यास, माया तिवारी, यूट्यूबर बिट्टू सेंधव, विशाल सेंधव एवं सैनिक संगठन देवास के सेवानिवृत सैनिकों ने मातारानी की महाआरती में भाग लेकर आस्था प्रकट की।

इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा, कि नवरात्रि शक्ति, साधना का प्रतीक है। अनंता परिवार ने जिस समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन किया है, वह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य है। विशेष रूप से यह देख कर प्रसन्नता होती है कि बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन से जुड़े हैं। आज के समय में जब युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे आयोजनों से उनमें भारतीय संस्कारों और सेवा भावना का संचार होता है। मैं संस्था के संयोजक अजय सैंधव और उनकी पूरी टीम को साधुवाद देती हूं।

महाआरती उपरांत अतिथियों ने फरियाली प्रसाद भंडारे का शुभारंभ किया और स्वयं भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। संस्था की ओर से पार्षद प्रतिनिधि अजबसिंह ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत लाल दुपट्टा पहनाकर किया। संस्था संयोजक अजय सेंधव ने सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

संस्था के दिनेश सांखला ने बताया, कि रोजाना की तरह चौथे दिन भी हजारों भक्तजनों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व शहरवासियों को आपसी एकता, आस्था और भक्ति से जोड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button