क्राइम

खाटू श्याम मंदिर की दान पेटी से नकदी चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Share

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। खाटू श्याम मंदिर दानपेटी चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने त्रिनेत्रम अभियान के तहत महज कुछ ही दिनों में दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस ने आरोपियों से नगदी, पर्चियां और घटना में प्रयुक्त सामान भी जब्त किया है। एसपी, एएसपी और एसडीओपी के निर्देशन में बनी टीम की सक्रियता और सटीक जांच से मंदिर चोरी का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को फरियादी राहुल नागर द्वारा थाना पर रिपोर्ट की थी कि 14-15 सितंबर की दरमियानी रात को खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा से 2 अज्ञात बदमाश मंदिर के पीछे की दीवार को कूदकर दानपेटी से नगदी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौंरासा पर धारा 331 (4),305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास शहर तथा एसडीओपी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रीति कटारे की अलग-अलग टीम को सक्रिय कर त्रिनेत्रम अभियान के तहत लगे सीसीटीव्ही कैमरे देखने एवं सायबर सेल की मदद के पश्चात पाया कि
मोटर साइकिल से 12 सितंबर की दोपहर को पहले तीन बदमाशों द्वारा मंदिर परिसर की रैकी की गई पश्चात 15 सितंबर को घटना को अंजाम दिया। इसके पश्चात जगह-जगह लोगों को हुलिया दिखाया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि विशाल विश्वकर्मा  निवासी ग्राम खाईखेड़ा मंदिर से चोरियां करता है। विशाल के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है। अन्य जांच करने पर पता चला कि उसके साथ आया व्यक्ति दिनेश प्रजापति हो सकता है।

मुखबिर की सूचना पर करोद चौराहा भोपाल से दिनेश प्रजापति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में बताया कि मैंने विशाल विश्वकर्मा, माखन दांगी के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी तथा विशाल विश्वकर्मा के साथ मोटर सायकल से उज्जैन पहुंचे। वहां से वापस आकर फार्म पिपलिया रोड के साइड में मोटर सायकल खड़ी कर खेत-खेत जाकर मंदिर के पीछे से पहुंचे। माखन को मंदिर के पीछे साइड से खड़ा किया, कि कोई आए तो बता देना। उसके बाद विशाल तथा मैं मंदिर के पीछे की दीवार से अन्दर गए। दान पेटी का ताला तोड़कर रुपए निकाले व बोरी में भरकर वापस दीवार कूदकर भाग गए। पश्चात माखन दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाईखेडी थाना अहमदपुर जिला सीहोर हाल मुकान जनता कालोनी करोद भोपाल को गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य आरोपी विशाल विश्वकर्मा की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी-
1- दिनेश प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम पठारी तहसील कुरवई थाना पठारी जिला विदिशा हाल मुकाम 80 फुटा रोड गरीब नगर करोद भोपाल।

2. माखन सिंह दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाईखेडी थाना अहमदपुर जिला सीहोर। हाल मुकाम जनता कालोनी करोद भोपाल

– फरार आरोपी विशाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम खाईखेडा थाना अहमदपुर जिला सीहोर

जब्त माल- 10139 रुपये (नोट तथा सिक्के सहित), बाबा खाटू श्याम में भक्तों की अर्जी पर्चियां तथा घटना के वक्त पहने कपड़े।

सराहनीय भूमिका-  दीपा माण्डवे एसडीओपी सोनकच्छ, प्रीति कटारे थाना प्रभारी,
उनि राहुल पाटीदार, सउनि संजय तंवर, सउनि रवि वर्मा, प्र.आर. अभिषेक पाण्डे, जितेन्द्र तोमर, नितेश ‌द्विवेदी, बृजेन्द्र मालवीय, राहुल सिंह चावडा, राहुल त्रिपाठी, वीरेन्द्र राजपूत, अशोक चौहान, आर. उमेश भदौरिया, राहुल केलिया, सुधीर राजावत, भूपेन्द्र जादौन, दीपक राजपूत, मन्नूलाल वर्मा, नवदीप महाजन, श्यामबिहारी शर्मा, म.आर. सोनम जोशी, सायबर सेल प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सेंगर एवं सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button