इंदौर

सेवा पर्व के दौरान पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा हजारों लोगों को

Share

प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने ली मीटिंग, वेंडरों से लिए सुझाव

– अब तक पीएम सूर्यघर योजना में 23000 उपभोक्ताओं को 175 करोड़ की सब्सिडी मिली

इंदौर। शासन द्वारा 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पर्व के दौरान पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी अधिकाधिक लोगों, मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ रही है। इंदौर सहित कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों मे हजारों लोगों को पीएम सूर्यघर से जोड़ा जा चुका हैं, यह कार्य 2 अक्टूबर तक तेजी से चलता रहेगा।

सेवा पर्व के दौरान पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के कार्यों की समीक्षा के साथ ही 2 अक्टूबर तक सौर ऊर्जा संयंत्रों की लक्ष्य अनुरूप स्थापना के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर वेंडरों एवं अधिकारियों की पोलोग्राउंड में मीटिंग ली। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति में और तेजी लाई जाना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा कि लोड बढ़ाना हो या फिर जोन, डिविजन से एप्रूवल… सभी कार्य दो से चार दिनों में हो जाना चाहिए। प्रयास हो कि संबंधित उपभोक्ता को अपने यहां सोलर लगाने पर सब्सिडी आठ से दस दिनों में आ जाए, इससे वह शासन और बिजली कंपनी से और ज्यादा संतुष्ट होगा। श्री सिंह ने वेंडरों से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में और तेजी लाने के लिए सुझाव भी संकलित कराए।

प्रबंध निदेशक ने सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के काम में तेजी लाइन के लिए सिस्टम में आंशिक बदलाव एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। संदेशों के तेजी से आदान प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया। प्रतिदिन कंपनी क्षेत्र में जनजागृति शिविरों का संचालन भी किया जा रहा है। कंपनी के वाहनों से ध्वनि विस्तार यंत्र द्वारा भी आकर्षक योजना का प्रचार किया जा रहा है, वाहनों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पोस्टरों के माध्यम से रथ के स्वरूप में सजाया गया है।

इस मौके पर बताया गया कि अब तक मालवा निमाड़ में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में योजना प्रारंभ से अब तक 175 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी केंद्र शासन द्वारा सीधे 23000 उपभोक्ताओं को प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में मालवा निमाड़ के सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं को नियमित रूप से सब्सिडी प्राप्त हो रही है। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता सुनील पाटौदी, सीए ठकार, डीके श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button