पहाड़ की तलहटी के मजरे, टोलों में विद्युत के लिए डाली आठ किमी लाइन

पीएम जुगा योजना में दूरस्थ बसे वनवासियों के भी घर हो रहे रोशन
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM JUGA) में जनजातीय़ क्षेत्रों में अत्यंत दूरस्थ 5, 7 घरों, झोपड़ियों, मजरों में रहने वाले परिवारों को भी स्थाई बिजली व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।
इंदौर ग्रामीण वृत्त अंतर्गत आठ किमी लाइन, सौ पोल स्थापित कर अब तक 20 वनवासी परिवारों के दूरस्थ घरों को रोशन किया गया है। चार, पांच से लेकर आठ की संख्या के ये घर सामान्य ग्रामीण बसाहट से आधा से डेढ़ किमी दूर थे।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र के कुल 32 घरों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक कनेक्शन देने के लिए अभियान संचालित किया गया है। अब तक 20 कनेक्शनों का कार्य पूरा किया जा चुका है। ये सभी कनेक्शन महू बिजली संभाग के अत्यंत दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं, यहां पहुंचना काफी कठिनाई भरा होता है। डॉ. शर्मा ने बताया कि किसानों, ट्रैक्टरों की मदद से यहां महू से पोल पहुंचाए गए, फिर ताऱ खिंचकर ग्रामीणों के घर रोशन किए गए हैं।

ये कनेक्शन काकड़दामंत्री वाला पुरा, इमली अवार मजरा, बेडीपुरा, शाहपुरा काकड़, काकडा चौराहा, मेवालाल वाला मजरा आदि क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। लाभार्थी वनवासी उपभोक्ता श्री जग्नेश वसूनिया, श्री मिथून अमर सिंह ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के बाद भी हमारे यहां पोल, तार डालकर लाइट चालू की गई है। मीटर भी लग गया हैं, सभी घरवाले खुश हैं।



