क्राइम

चोरी के आरोपी को चाकू सहित दबोचा, 10 चांदी के सिक्के-नकदी बरामद

Share

 

देवास। सिविल लाइन पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से चोरी गए 10 चांदी के सिक्के और 10 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

थाना सिविल लाईन अंतर्गत सदाशिव नगर समृद्धि विहार में मनीष जैन के घर से 14 जुलाई को चोरी की घटना पर से थाना सिविल लाइन पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त चोरी की घटना को रोकने एवं आरोपी की धरपकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की मदद से आरोपी की धरपकड़ के हरसंभव प्रयास कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण में आरोपी रमेश उर्फ रामेश्वर पाटीदार उम्र 40 साल निवासी बड़ी चुरलाई थाना बरोठा को 31 अगस्त को चाकू के साथ गिरफ्तार कर चोरी गए 10 चांदी के सिक्के व नगदी 10,000 रुपए बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल देवास दाखिल किया गया।

प्रकरण में एक अन्य आरोपी अजय पिता रामाजी निवासी ग्राम बगाना हाल मुकाम कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सराहनीय कार्य – निरी. हितेश पाटील, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, आर मातादीन, आर हितेश कुशवाह थाना सिविल लाइन की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button