त्योहारों पर शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

सद्भावना और प्रेम से मनाए त्योहार – टीआई प्रतीक राय
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी और डोल ग्यारस को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति, नगर सुरक्षा समिति एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रतीक राय एवं नगर परिषद अध्यक्ष सीमा कमल यादव ने की।
बैठक में थाना प्रभारी प्रतीक राय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि त्योहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाए। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष सीमा यादव ने नगर परिषद द्वारा की जाने वाली तैयारियों जैसे साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी।
बैठक में पार्षद रजत बजाज, मोहन मंनधानिया एवं अमित धूलिया ने नगर में अवैध ऑनलाइन सट्टा और अवैध शराब की रोकथाम की मांग उठाई। साथ ही मुख्य मार्गों पर अवरोधक वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने पर जोर दिया। पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बजाज ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता, पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बजाज, प्रवीण चौधरी, महेंद्र पाटीदार, कमल जायसवाल, देवेंद्र उपाध्याय, शिवनारायण यादव, पत्रकार हीरालाल गोस्वामी, गोलू राठौड़, नवीन राठौर, राजेंद्र योगी, जहूर शाह, गुरु भाई सहित एसआई लोकेंद्रसिंह कुशवाह, अरुण चौहान, मनोज शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, यशवंत तोमर, रामप्रताप सिंह मौजूद रहे।



