क्राइम

एटीएम तोड़फोड़ कर नकदी चोरी की कोशिश नाकाम

Share

 

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

यूट्यूब से सीखी थी तकनीक, पुलिस की गश्त और त्वरित कार्रवाई ने फेल की शातिर योजना

देवास। आधी रात को एटीएम लूट की हाई-टेक साजिश पुलिस की मुस्तैदी के आगे धराशायी हो गई। यूट्यूब से तकनीक सीखकर एटीएम तोड़ने उतरे शातिर बदमाश चंद मिनटों में ही पुलिस की गश्त और त्वरित कार्रवाई के जाल में फंस गए। सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच और साइबर निगरानी के चलते गैंग की चालाकी नाकाम रही और वारदात के कुछ ही दिनों में आरोपित पुलिस के शिकंजे में आ गए।

पुलिस के अनुसार 13-14 अगस्त की रात अज्ञात व्यक्तियों ने विकासनगर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर नकदी चुराने का प्रयास किया था। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में धारा 331(4), 305(5), 303(2), 324(4), 62 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम् के तहत लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे आरोपितों के फुटेज प्राप्त हुए। जिन्हें देवास पुलिस द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर से 17 अगस्त को चार आरोपितों (जिनमें दो नाबालिक हैं) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ की गई। उनके द्वारा यूट्यूब वीडियो देखकर चोरी की योजना बनाकर घटना करना स्वीकार किया गया। वे एक दिन पूर्व ही किराए पर कमरा लेकर देवास पहुंचे थे। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त संसाधन बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जब्त माल- 2 मिनी सिलेंडर (नोजल सहित), माचिस बॉक्स, बड़ा एवं डबल-साइड पेचकस, प्लायर, 4 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल। कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम-

  • विकास उर्फ विक्की पाटीदार उम्र 28 साल निवासी ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास।
  • रामचरण उर्फ भोला मोहिल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपलिया भछोड़ थाना सोनकच्छ जिला देवास सहित दो अपचारी बालक।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, उप निरीक्षक एसएस मीणा, प्रधान आरक्षक सुरेश धाकड़, आरक्षक अजय जाट, अर्पित जायसवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रतापसिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button