शिक्षा

स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया

Share

– बच्चों को खेल सामग्री एवं स्टेशनरी प्रदान की

देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में 79वां स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।

प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय दायमा थे। विशेष अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष डांगी, नगर मंत्री रवि जोशी आदि थे। सरस्वती पूजन के पश्चात ध्वजारोहण किया गया। श्री दायमा ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवस पर हम उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। बच्चों से कहा, कि आप अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाएं। सभी बच्चों को स्टेशनरी, खेल सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का हार, श्रीफल से एवं शाल ओढाकर सम्मान किया गया।

इसके पूर्व प्रातः विद्यालय के बच्चों ने पूरे वार्ड में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का वार्डवासियों द्वारा पुष्पवर्षा से अभिनंदन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नाजमा खान, प्रियंका गौड़, शकुंतला मालवीय, अलका परमार, राजेश चौहान, सूर्याबाला बघेल एवं पालक उपस्थित थे।

सभी बच्चों को खीर-पूरी, लड्डू एवं सब्जी का विशेष भोज करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।

Related Articles

Back to top button