जिला स्तरीय पहाड़ा प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मानित

देवास। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य परेड कार्यक्रम में देवास जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिले में पिछले कई महीनों से चल रही “पहाड़ा सुनाओ प्रतियोगिता” के तहत विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध तरीके से चयन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिला स्तर पर 25 होनहार बच्चों का चयन हुआ, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधीश ऋतुराज सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार मिश्रा सहित जिले के सभी प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों को नगद पुरस्कार, शैक्षिक व खेलकूद सामग्री तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विधि प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जनशिक्षक सहज सरकार ने बताया, कि प्रतियोगिता में कीर्तिमान रचने वाले छात्र-छात्राएं माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा की हर्षिता जाटवा, पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय सिया की खुशनुमा उद्दीन पिता नासिर, माध्यमिक विद्यालय नारियखेड़ा की रवीना, माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया सोंडा के शुभम परिहार, माध्यमिक विद्यालय आगरोद की अलवीरा पटेल, माध्यमिक विद्यालय मंगरोला के नितिराज सिंह ने 2 से 25 तक के पहाड़े 2 मिनट के समय में कंठस्थ सुना कर प्रथम पायदान पर स्थान बनाया।

जिलाधीश ऋतुराज सिंह की इस अभिनव पहल ने प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में बच्चों की रुचि बढ़ाने और शिक्षकों के कार्यों को सम्मान दिलाने का नया मार्ग प्रशस्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती ने दैनिक जीवन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षिक प्रगति के लिए शिक्षकों को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर देवास बीआरसी किशोर वर्मा, सोनकच्छ बीआरसी संतोष शर्मा, अमरपुरा प्रधान पाठक विक्रम सिंह मालवीय, सिया प्रधान पाठक विशाल गुप्ता, शिक्षिका यास्मीन खान, जनशिक्षक मुकेश तिवारी, मोहनलाल बारवाल, हुकमसिंह चावड़ा, मनोज मालवीय, आशीष कोपरगांवकर, शिवचरण अगोरिया सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
बच्चों ने जिलाधीश को आश्वासन दिया कि वे और अधिक मेहनत कर पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



