प्रशासनिक

देवास जिले में उल्लास और गरिमापूर्ण मनाया स्‍वतंत्रता दिवस

Share

 

पुलिस परेड ग्राउण्‍ड पर कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

देवास। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया उनके साथ थे। परेड निरीक्षण उपरांत शस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर रणजीत ठाकुर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत कलेक्‍टर श्री सिंह ने परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। इसके पश्‍चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश वाचन का सीधा प्रसारण देखा गया। इसके उपरांत कलेक्‍टर श्री सिंह द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया गया। कलेक्‍टर श्री सिंह ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का सम्‍मान किया।

पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला अटारिया, भैरूलाल अटारिया सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, न्‍यायाधीशगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, एसडीएम बिहारी सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर आनंद मालवीय सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ देवास को प्रथम, एसएएफ को द्वितीय तथा जिला होम गार्ड को तृतीय पुरस्कार मिला।

शस्‍त्र रहित परेड में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
शस्‍त्र रहित परेड में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को प्रथम, केपी कॉलेज को द्वितीय, महारानी चिमनाबाई कन्‍या विद्यालय देवास तृतीय पुरस्कार मिला।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में सांदिपनी विद्यालय को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में सांदिपनी विद्यालय देवास को प्रथम, महारानी चिमनाबाई कन्‍या विद्यालय देवास को द्वितीय तथा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास को तृतीय पुरस्‍कृत मिला।

पहाड़ा प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को किया पुरस्‍कृत-
जिला स्‍तरीय समारोह में पहाड़ा सुनाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता(कक्षा 1 से 5) के विजेता 25 विद्यार्थियों को पुरस्‍कृत किया गया। प्रतियोगिता में विकासखण्‍ड खातेगांव के प्राथमिक विद्यालय खातामऊ के कक्षा 4 के विद्यार्थी किशन ने प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त किया, जिन्‍होंने 2 मिनट 19 सेकण्‍ड में 1 से 25 तक का पहाड़ा सुनाया।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी, सामाजिक संस्‍थाएं हुई सम्मानित-
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, सामाजिक संस्‍थाओं को पुरस्कृत कर सम्‍मानित किया गया। स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले में विकासखण्‍ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बड़-चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button