शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणा बने हुकमसिंह चावड़ा

उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान
देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरखेड़ा के प्रधान अध्यापक हुकमसिंह चावड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद पंचायत टोंकखुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों के उपयोग तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनके
उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, कि हुकमसिंह चावड़ा ने न केवल विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को ऊंचा उठाया, बल्कि बच्चों में अनुशासन, नैतिक मूल्यों और रचनात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया। उनके प्रयासों से विद्यालय की उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हो रहे हैं।
सम्मान प्राप्त करने पर श्री चावड़ा ने कहा, कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और उन सभी विद्यार्थियों का है जो लगन और मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, कि उनका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना और उन्हें समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि ऐसे प्रेरणादायक शिक्षक प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होगा।



