बिजली वितरण कंपनी की बिल भुगतान सेवाएं प्रारंभ

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के जरूरी कार्यों को पूर्ण करने के बाद गुरुवार शाम बिजली बिल भुगतान सेवाएं प्रारंभ हो गई।
शाम को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से बिजली बिल भुगतान प्रारंभ किए, इसके बाद यूपीआई, बीबीपीएस से संबंद्ध बिजली बिल भुगतान सेवाएं भी प्रारंभ करने की प्रभावी तैयारी की जा रही है। शाम को एमपी आन लाइन के माध्यम से नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई इत्यादि से बिजली के बिलों का भुगतान किया जाना प्रारंभ हो गया।
कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि दो दिनों के अंतराल में जिन बिजली बिल उपभोक्ताओं की भुगतान अंतिम तिथि थी, उनकी अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है। ऐसे में किसी भी उपभोक्ताओं को दो दिनों में बिल नहीं जमा करने की अवस्था में अधिभार नहीं देना होगा।
बिजली कंपनी प्रबंधन ने कहा, कि उपभोक्ता सेवाओं का समय पर संचालन एवं कठिनाई/तकनीकी दिक्कत होने पर समय पर निराकरण के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें गंभीरता से कार्य करती है।



