क्राइम

कार-बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Share

 

 

सुरजना फाटे के पास हुआ हादसा, कार चालक भी घायल

सोनकच्छ (सौरभ पुरोहित)।
सोनकच्छ-पीपलरांवा स्टेट हाईवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। सुरजना फाटे के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा पीपलरांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोनकच्छ रोड स्थित सुरजना फाटे के पास हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार कमल पिता नारायण और देवकरण की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गजराज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सोनकच्छ सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और कार को भी भारी नुकसान पहुंचा। कार चालक भी हादसे में घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। घटना के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button