इंदौर
अन्नपूर्णा ग्रिड तक डबल सप्लाई की तैयारी

इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा जोन चाणक्यपुरी स्थित 33/11 केवी के ग्रिड तक डबल सप्लाय व्यवस्था की जा रही है।
इसके लिए अब राऊ 132 केवी अति उच्चदाब ग्रिड से अन्नपूर्णा ग्रिड तक 33 केवी की नई लाइन स्थापित की जा रही है। इसी कार्य अंतर्गत चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहे तक गुरुवार दोपहर डाग कंडक्टर स्थापित करने का कार्य हुआ। करीब साढ़े तीन किलोमीटर नई 33 केवी लाइन का कार्य किया जा रहा है



