शिक्षा

एनएमओपीएस एवं संयुक्त मोर्चा रोष मार्च निकालकर 1 अगस्त को देगा ज्ञापन

Share

देवास। 1 अगस्त को एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर देवास में संयुक्त मोर्चा एवं एनएमओपीएस द्वारा रोष मार्च निकालकर, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

देवास जिला संयोजक हुकमसिंह चावड़ा ने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों को लेकर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर संयुक्त मोर्चा देवास द्वारा शाम 5 बजे जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी हिमरतसिंह तोमर, सहज सरकार एवं साबिर शेख ने बताया, कि मप्र में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एक अहम मुद्दा है, जिससे हमारे साथियों की 20 वर्ष की सेवा शून्य हो गई है।

अरुण मिश्रा व पुरुषोतम सिंह सिसोदिया ने बताया, कि आईएफएमआईएस पोर्टल पर हमारी नियुक्ति दिनांक गलत लिखी हुई है, उसे सही अंकित की जाए, साथ ही गजट नोटिफिकेशन में नियुक्ति शब्द को हटाकर संविलियन शब्द जोड़ा जाए।

वारिस अली एवं देवेंद्रसिंह बैस ने ई अटेंडेंस एवं बागली ब्लॉक में एरियर नहीं मिलने संबंधी मुद्दे की भी बात कही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर रोष मार्च निकालकर जिलाधीश को शाम 5 बजे ज्ञापन दिया जाएगा।

दिनेश चौधरी, जितेंद्र मालवीय, हजारीलाल चौहान, राजेन्द्र सेंधव, राजेन्द्र चौहान, दुर्गेश जाजू, दशरथसिंह सेंधव, नीला रायकवार, ज्योति वाडेकर, सुनीता राणा, मनोज बैरागी, महेंद्रसिंह भाटी, अखिलेश पंचोली, धर्मेंद्र सेंगर, धर्मवीर नरवरिया, भीमसिंह पंवार, अरविंद सेंधव, रामलखन चौहान, शेखर देथलिया, संतोष जोशी, विनोदसिंह नामदेव, मोकित अली, जितेंद्र ठाकुर आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर ज्ञापन को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button