आपका शहर

राजगढ़ में गूंजे विकास के स्वर, विधायक मुरली भंवरा ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण

Share

 

विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं, खेड़ापति मंदिर के लिए 2 लाख की घोषणा

✍🏻 (बेहरी से हीरालाल गोस्वामी की रिपोर्ट)

देवास जिला अंतर्गत सेवन्या खुर्द पंचायत के ग्राम राजगढ़ ने रविवार को एक खास उपलब्धि हासिल की, जब गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण स्थानीय विधायक मुरली भंवरा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह भवन अब गांव के नन्हें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद बनेगा।

गाजे-बाजे के साथ हुआ पारंपरिक स्वागत-
जैसे ही विधायक मुरली भंवरा गांव पहुंचे, बाजे-गाजे के साथ सरपंच और ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत की इस आत्मीयता ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

फीता काटकर लोकार्पण-
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर भवन का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बच्चों को मिलेगा लाभ, शिक्षा और पोषण दोनों में सुधार-
अपने उद्बोधन में विधायक मुरली भंवरा ने कहा, कि इस आंगनबाड़ी भवन से बच्चों को उपयुक्त शिक्षा और पोषण मिल सकेगा। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे निर्माण कार्य इसी दिशा में एक ठोस कदम हैं।

ग्रामवासियों ने रखीं समस्याएं, विधायक ने दिए समाधान-
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक के समक्ष अपनी स्थानीय समस्याएं भी रखीं। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और सामुदायिक भवनों की स्थिति पर चर्चा की। विधायक ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।

खेड़ापति मंदिर के लिए 2 लाख की निधि की घोषणा-
कार्यक्रम के अंत में विधायक ने गांव के प्राचीन खेड़ापति मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 2 लाख रुपए की विधायक निधि से सहायता देने की घोषणा की। इस घोषणा पर ग्रामवासियों ने तालियों से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

नव निर्माण के साथ जागी नई उम्मीद-
गांव के सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण इस उपलब्धि से उत्साहित हैं। यह भवन गांव के बच्चों के भविष्य की नींव है।

इस अवसर पर जटाशंकर मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, भाजपा मंत्री शोभा गोस्वामी, अजजा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह कासलीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश दांगी, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज, भाजपा कोषाध्यक्ष कैलाश गुप्ता, जनपद सदस्य आशीष पाटीदार, पूर्व सरपंच पवन राठौड़, सांसद प्रतिनिधि रमेश उपाध्याय, जगदीश जितेंद्र उमराव आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button