• Mon. Aug 18th, 2025

    इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए करता है वर्षभर तैयारी, तभी है स्वच्छता में सिरमौर- महापौर

    ByNews Desk

    Jul 19, 2025
    Indore news
    Share

     

    इंदौर। इंदौर को देश में लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान दिलाने वाले सफाई मित्रों के सम्मान में राज नगर स्थित शिवालय चौराहे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर निगम इंदौर के राजस्व प्रभारी एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद निरंजन सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से संपन्न हुआ।

    इस गरिमामय आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा की विशेष उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत क्षेत्र के सफाई मित्रों को पारंपरिक घोड़ा बग्गी में बैठाकर क्षेत्र में भ्रमण कराने के साथ हुई। यह यात्रा नगरवासियों के लिए प्रेरणास्पद रही, जिसमें उन्होंने सफाई मित्रों का फूल-मालाओं और तालियों से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ की टीम, बड़ी संख्या में सफाई मित्र एवं क्षेत्रीय नगरीकगण उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में उपस्थित सभी सफाई मित्रों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि हमारे सफाई मित्र इंदौर शहर की असली पहचान हैं। उनके अथक परिश्रम और समर्पण से ही आज हमारा शहर स्वच्छता के शीर्ष स्थान पर है। महापौर जी सदैव निगम कर्मचारियों के हित में कार्य करते हैं। आज के इस समारोह के माध्यम से सफाई मित्रों को न केवल सम्मान दिया गया है, बल्कि उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा की गई है।

    महापौर श्री भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा इंदौर की सफलता का कारण केवल सर्वेक्षण के समय की तैयारी नहीं, बल्कि पूरे वर्ष सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सतत सहभागिता है। सफाई का कार्य सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि कार्य कुशलता और ईमानदारी की मिसाल है, जिसे हमारे सफाई मित्र पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।