• Mon. Aug 11th, 2025

    देवास स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 की खुशी में किया पौधारोपण

    ByNews Desk

    Jul 19, 2025
    Share

     

    देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत देवास शहर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें एक आयोजन शहर की स्वच्छता में मिली 5 स्टार रैंकिंग की सफलता के उपलक्ष्य में किया गया, ताकि यह खुशी पर्यावरणीय जिम्मेदारी के रूप में यादगार बन सके।

    पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सनसिटी-1 कॉलोनी में किया गया, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल ने किया। इस अवसर पर पीपल, बड़, नीम और आम जैसे धार्मिक, आयुर्वेदिक एवं अधिकतम ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के पौधे लगाए गए।

    कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से
    बाबूलाल तिवारी, लीलाधर ट्रेलर, चन्द्रभूषण शुक्ला, विवेक चौधरी, सत्यनारायण कुमरावत, देवेंद्र कुमार शर्मा, अवन्ति, कीर्ति पवार, विद्या वर्मा, सीमा गुप्ता, जयश्री थोमरे, कृष्णा मुरारी गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान रहा।

    बुद्धसेन पटेल ने कहा कि पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य भी तैयार करते हैं। मां के नाम पर लगाया गया हर पेड़, एक आभार की अभिव्यक्ति है, उस मां के लिए जिसने हमें जीवन दिया और इस धरती मां के लिए जो हमें पालती है। मेरा देवासवासियों से निवेदन है कि वे आगे आएं और एक-एक पौधा मां के नाम पर लगाएं। यही सच्ची सेवा और स्वच्छता की दिशा में बड़ा योगदान होगा।

    कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने लगाए गए पौधों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।