मंदसौर। कला, संस्कृति और लोक परंपराओं के संवर्धन के लिए समर्पित कलाव्योम फाउंडेशन द्वारा 20 जुलाई को शाम 7 बजे से कालिका माता मंदिर, परिसर ग्राम सेदरा माता में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में पद्मश्री सम्मानित अंतरराष्ट्रीय लोक गायक कालूराम बामनिया अपनी प्रेरणादायी प्रस्तुति देंगे। कबीर के दोहों, भजनों और लोक गायन की परंपरा को जीवंत करता यह कार्यक्रम स्थानीय जनमानस को सामाजिक समरसता, आध्यात्मिकता और लोक चेतना से जोड़ने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ओम सिंह भाटी होंगे, जो समाज में सांस्कृतिक चेतना और सेवा कार्यों के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं।
कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, ग्रामीण प्रतिभाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता अपेक्षित है।